Night Party With Boyfriend
- Jodee.in
- Mar 6, 2024
- 1 min read
ये लो ये दवाएं रात को खाने में मिला देना तुम्हारे मम्मी पापा और भाई सुबह तक कुम्भकरणी नींद से नहीं उठेंगे ....प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को नींद की गोलियां पकड़ाते हुए कहा
प्रेमिका ने उसकी और बड़े गौर से देखा
अरे ऐसे क्या देख रही हो तुम्हीं ने तो बताया था तुम्हारे मम्मी पापा भाई नये साल की पार्टी में आने के लिए आवाज नहीं करेगे और उनकी परमिशन के बगैर तुम आओगी नहीं तो उसका उपाय है वो सब नींद में होंगे और हम पार्टी इंतजार करेंगे कयुं है ना साॅलिड आइडिया
हूह.... अच्छा तुम्हारी भी तो बहन है .. ....है ना
हां तो
तो कल यही सब मेरा मतलब वो भी तुम्हें ऐसे ही खाने में नींद की दवाई लेकर इंजायमेट
क्या बकवास है में ... मेरी बहन ऐसी नहीं है मुझे उसपर पूरा विश्वास है
तो ऐसा ही विश्वास मेरे मम्मी पापा और मेरे भाई को मुझ पर भी है और में उनका विश्वास कभी नहीं तोड़ सकती
हां आज से और इसी पल से तुमसे ये रिश्ता तोड़ रही हूं
मगर जाने से पहले इतना जरूर कहूंगी हर लड़की चाहे वह तुम्हारी मां बहन हो या दोस्त सब अपने परिवार का मान होती हैं और जो इस मान को समझ नहीं सकता उसके साथ कैसा रिश्ता .... गुडबाय
कहकर वह तेज़ी से वहां से निकल गई...!!
Comments