आज की सामाजिक समस्या
- Jodee.in

- Jun 29, 2024
- 2 min read
#आज की सामाजिक समस्या
शादी से पहले "लड़कियों की नौकरी" बन रही है मुसीबत का सबब ।
अब एक नई सामाजिक समस्या उत्पन्न होने लगी है जिसकी घुटनअब अधिकांशतः घरों में देखने को मिलने लगी है ।
क्योंकि बेटी को विवाह पूर्व नौकरी करवाना माता पिता के लिये अब मुसीबत का सबब बनता जा रहा है ।
आज अधिकांश माता पिता अपनी पुत्रियों को विवाह पूर्व MNCs मे नौकरी करवाकर अपने लिये एक समस्या तैयार कर रहे है और उन्हें उनके विवाह मे जो समस्याएं आती है उसका हल निकालना उनके लिये अब दुष्कर होने जा रहा है।
समस्या को समझे --
1 आत्म निर्भर हो जाने के कारण अधिकांश पुत्रियाँ माँ - बाप का विरोध करने लगी हैं । नहीं मानती बात ।
2 नौकरियो मे उनका वेतन अधिक होने से उनसे कम वेतन वाले लड़के उन्हे पसन्द नही आते हैं ।
3 अन्य शहर मे नौकरी करने के कारण उनके विजातीय लड़को से रिलेशिनशिप की संभावना से इन्कार नही किया जा सकता, एवं लोक़ लाज़ का भय भी नहीं रह जाता है।
4 एक बार नौकरी करने पर नौकरी छोड़ने को तैयार नही होती, जिससे जिस शहर मे नौकरी करती है उस शहर में ही कार्यरत लड़की से अधिक पेकेज वाला आपके शहर का रहने वाला सजातीय वर चाहिये जो कि माता पिता के लिये जटिल कार्य हो चुका है।
ऐसे वर की तलाश मे उनकी विवाह की उम्र निकल जाती है। ऐसा वर ढूँढ़ना उन के लिये ही क्या.....? किसी के लिये भी मुश्किल कार्य है।
5 बाहर के शहरों में रहने से लड़कियां स्वछ्ंद तरीके से जीना सीख लेती है*,फिर उसे , पालकों द्वारा उपदेशित छोटी छोटी बातें भी संकीर्ण लगने लगती है।
6 उम्र का तकाजा कहे या शारीरिक बदलाव की वज़ह से बच्चियों में हार्मोनल परिवर्तन होते हैं जो उसे पुरुषों की ओर आकर्षित करते हैं पर उसके साथ घर का कोई सदस्य ना होने से कोई रोक-टोक नहीं रहती जिसस वें गलत मार्ग पर चल पड़ती है और उचित मार्ग का निर्णय नही ले पाती ।
अत: सभी माता पिता से निवेदन है कि यह निर्णय ना ले कि:-
कन्या को कुछ वर्ष नौकरी करा लेंगे फिर शादी करेंगे, अगर बहुत ही विपरीत परिस्थितियों में अगर नौकरी करवानी ही हो तो अपने ही शहर में अपने आंखों के सामने घर में ही रखकर नौकरी करवा सकते हो या सरकारी नौकरी हो।
तो उसपर विच़ार करे अन्यथा कदापि ना करवाए। वर्ना आपको भविष्य में आनेवाली जटिल समस्या का सामना करना पड़ सकता है....।
यह सुझाव आपको उस वक्त याद आयेगा जब आप भी अन्य भाई लोगो की तरह अपनी पुत्री के विवाह के लिये जटिल समस्या मे फंसे होंगे।
इसलिए अपनी बेटियों का विवाह स्वयम के विवेक से सही समय (21से 25) पर करें और भविष्य में आनेवाली समस्याओं से बचें ।
यदि कोई भाई- बहन मेरी सोच से सहमत नहीं हो या किसी को बुरा लगे तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं एवं बहसबाजी से बचें वह मैसेज को डिलीट कर दें
विवाह के उपरान्त Job करने व पढ़ाई जारी रखने में कोई समस्या नही आती।
पुनः किसी की भावना को ठेस पहुँचाना हमारा इरादा नहीं है।
सच कहना अगर बगावत है, तो समझो हम बागी हैं।


Comments