A good life partner is the greatest asset
- Jodee.in

- Dec 20, 2024
- 1 min read
मेरा विवाह २०१० में हुआ था, साधारण विवाह था, बहुत दिखावा या बाप द्वारा कर्ज लेने जैसा कुछ नहीं हुआ था...
जिस परिवार में शादी हुई पहले लगा पापा चाहते तो थोड़ा रुपया और खर्च करके इससे भी अच्छा परिवार ढूंढ सकते थे....
धीरे-धीरे समय गुजरने लगा और मुझे उस परिवार में अपने पति से न सिर्फ प्यार मिला बल्कि सम्मान भी मिला...
कुछ इच्छाएं जो उस समय समय नहीं था इसलिए पूरी नहीं हो पाई, पर उन इच्छाओं के बदले अनेको ख्वाहिशों को साकार किया...
मेरी याद में कोई भी इतना कड़वा वाक्या नहीं है जो मेरे साथ ससुराल में घटित हुआ हो... या यूं समझ लीजिए कि पति के प्यार और सम्मान ने मुझे इतना मजबूत बना दिया कि उनके प्रेम के आगे हर ताना मुझे छोटा ही दिखता था...
हा इस बात को एक रोज मेरे एक रिश्तेदार ने बोला...
जितने में तुम्हारी पूरी शादी हुई उससे दुगने रुपए डालकर तो हमने बेटी को सिर्फ गाड़ी दीहै... और देखो तुम इकलौती लड़की अपने पापा की और तुम्हारे पापा ने कितने सस्ते में निपटा दिया था तुम्हें....
.
.
अब उन रिश्तेदार को यह कौन बताएं की गाड़ियां महंगी नहीं होती है बेटी के चेहरे पर फैली हुई मुस्कान महंगी होती है....
खैर.....
एक रोज ये बात दुनिया को जरूर समझ आ जाएगी कि सामाजिक प्रतिष्ठा बेटी की मुस्कुराहटों में है गाड़ी बंगलो में नहीं है और एक रोज बेटियां भी यह चीज समझ जाएंगे की जीवन संघर्ष का दूसरा नाम है और बेटे भी यह समझ जाएंगे की अच्छा जीवनसाथी ही सबसे बड़ी पूंजी है....
बस जो है मेरे पास मै खुश हूं संतुष्ट हूं , यूं ही बना रहे ये
😌👏💐



Comments